हाथरस में भारी पुलिस बल तैनात, मीडिया-विपक्ष पर रोक

October 2, 2020 | samvaad365

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप और फिर मौत को अंजाम देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पूरे देश की नज़र हाथरस पीड़िता को इंसाफ दिलाने की ओर हैं। वहीं पूरा देश इस मामले को लेकर गुस्सें में हैं। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़िता की मौत के बाद से ही गैंगरेप की बात को नकारा जा रहा है। जहां देश भर में इस मामले के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग हो रही है तो वहीं विपक्ष भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरे हुए है। हैरान करने वाली बात ये है कि पीड़िता के गांव में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इतना ही नहीं मीडिया को भी गांव में एंट्री की मनाही है। वहीं आज टीएमसी कार्यकर्ताओं को भी गांव में जाने से रोक दिया गया। इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोका गया था। हैरान करने वाली बात ये है कि इंसाफ की इस लड़ाई में पीड़ित पक्ष को मीडिया से दूर क्यों रखा जा रहा है? विपक्ष का अगर एक भी व्यक्ति परिवार को ढांढस बधाने जाने की बात भी करता है तो भी उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। बहरहाल, गांव में और पीड़ित परिवार के घर में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

https://youtu.be/j0XADVX19ns

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में पोषण अभियान का समापन, आंगनबाड़ी वर्कर्स को किया गया सम्मानित

संवाद365/डेस्क

54920

You may also like