‘गैरसैण पर फैसला लेने से पहले रात भर सो नहीं पाया… काफी सोच विचार कर यह फैसला किया’

March 5, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गैरसैण में आयोजित बजट सत्र में सदन में गैरसैण को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की घोषणा की, बाद में मीडिया से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने को राज्य आंदोलनकारियों और प्रदेश की माताओं व बहनों को समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि यह गर्व का पल है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा फैसला है, वे रात भर सो नहीं पाए और काफी सोच विचार कर यह फैसला किया है. 2017 के घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा किया गया है. उत्तराखण्ड एक सीमान्त राज्य होने के कारण सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण और आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है. इन्ही बातों और प्रदेश की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, उन्होंने कहा कि अब आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. यहां तमाम आवश्यक सुविधाएं विकसित की जानी हैं. गैरसैण में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पहले से ही झील बनाए जाने पर काम किया जा रहा है.

(संवाद 365/ब्यूरो )

यह खबर भी पढ़ें-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में डॉ निशंक ने किया महिला कर्मचारियों का सम्मान

47450

You may also like