लावारिस अस्थियों का किया गया विसर्जन… देव उत्थान समिति के द्वारा किया जा रहा है काम

September 22, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: लावारिस मृतकों को मोक्ष दिलाने के उद्देश्य से उनकी अस्थियों को इकट्ठा कर धर्मनगरी हरिद्वार में कनखल के सती घाट पर मोक्ष दायिनी गंगा में प्रवाहित किया गया. देव उत्थान समिति द्वारा पिछले 18 सालों से प्रतिवर्ष अस्थि विसर्जन का यह कार्य किया जाता है. आज देश भर के कई राज्यों से सैकड़ों लोगों ने हरिद्वार के सतीघाट पहुंचकर लगभग साढ़े आठ हज़ार लावारिस मृतकों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करके मृतकों के लिए मोक्ष की कामना की. इस बार की खास बात यह रही की विदेशों में रह रहे भारतीयों के मृतक परिजनों की भी अस्थियाँ यहां लाई गईं और पूरे वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच अस्थिविसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

यह खबर भी पढ़ें-आईटी एक्ट का अपराधी हुआ गिरफ्तार… सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने का था मामला

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड के इस गांव को सलाम… जानिए कैसे संजो कर रखते हैं बांज के जंगल को

संवाद365/नरेश तोमर

41769

You may also like