सीएम योगी के राज्य में भू माफियाओं के आगे प्रशासन नतमस्तक, साधुओं की जमीन पर कब्जा कर बेचने की फिराक में

September 27, 2021 | samvaad365

जहां एक और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ संतो को सुरक्षा प्रदान करने की बात कहते हैं। वहीं उनके अधिकारी संतों व महात्माओं की सुनने को भी तैयार नहीं है। ऐसा ही एक मामला श्री धाम वृंदावन के सब्जी मंडी क्षेत्र पडोना वाली कुंज पुराना बजाजा में देखने को मिला जहां गिरधारी मंदिर के महंत नवल किशोर दास की संपत्ति पडोना वाली कुंज को कुछ लोगों के द्वारा दबाने की कोशिश की जा रही है। पडोना वाली कुंज में कुछ किराएदार पहले से ही रहते आ रहे हैं। जिनमें अशोक कुमार व उनके पुत्र नीरज, भरत, सर्वेश जबरदस्ती बिना मकान मालिक की सहमति के कुंज में कमरों पर कब्जा कर उनका पुनर्निर्माण करा रहे। साथ ही उन्होंने एक दरवाजा छिपी गली में भी बना दिया है। अब इन कमरों को दुकानों का रूप देकर वह इसे बेचने की फिराक में है। जिसकी शिकायत महंत नवल किशोर दास ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ एसडीएम सदर के यहां भी दर्ज कराई। लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई।

यह भी पढ़ें-डॉक्टरों को डांट लगाते कैबिनेट मंत्री महाराज का कॉलर माइक जमकर हो रहा ट्रोल , जनता ने बताई नौटंकी

इसके अलावा उपखंड अधिकारी दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड वृंदावन को एक पत्र दिया गया था। जिसमें किरायेदारों को बिना मकान मालिक की अनुमति के विद्युत कनेक्शन जारी नहीं करने के लिए निवेदन किया गया था। लेकिन सांठगांठ के चलते किरायेदारों को कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया। जब ऐसे अधिकारी कानून को ताक पर रखकर काम करेंगे तो संत महात्मा कहां जाएंगे। क्या किसी किराएदार को यह हक है कि वह बिना मकान मालिक की मर्जी के उसकी संपत्ति में कोई भी निर्माण कराएं। कोतवाली वृंदावन में भी इसकी शिकायत के द्वारा की गई तो एक बार काम रुकवा कर पुलिस वाले वापस चले गए। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर दोबारा काम प्रारंभ हो गया। महंत नवल किशोर दास को इन किरायेदारों के द्वारा एक गुंडे से धमकी भी दिलवाई जा रही है कि अगर वह इस कुंज में आया तो जिंदा वापस नहीं जाएगा। अब देखना यह होगा कि प्रशासनिक अधिकारी इसी तरह आंख मूंद कर बैठे रहेंगे या कुछ कार्यवाही भी करेंगे ।

संवाद365,अमित शर्मा 

 

66890

You may also like