प्रथम केदार  बेलेश्वर मंदिर में  सेवानिर्वित नागरिक समिति बेलेश्वर धाम की बैठक आयोजित। सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर बना चर्चा का केंद्र

April 4, 2022 | samvaad365

 

प्रथम केदार  बेलेश्वर मंदिर प्रांगण में  सेवानिर्वित एवं वरिष्ठ नागरिक समिति बेलेश्वर धाम की बैठक आयोजित। सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर की बदहाली बना चर्चा का केंद्र।आपको बताते चले कि इस बैठक में सर्वप्रथम समिति के सचिव द्वारा बताया गया कि समिति का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र मिल चुका है।जिसपर बैठक में शामिल  सभी लोगो ने पदाधिकारियों को बधाई दी।इस बैठक का केंद्र बिंदु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं रही।लोगो ने भरे निराशा के साथ कहा कि पी पी मोड़ पर चलाया जा रहा यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवल और केवल कुव्यवस्थाओ का केंद्र बन कर रह गया है , यही नही रात्रि के समय यहां आने वाले मरीजों के साथ रात्रि में यहाँ पर तैनात कर्मियों द्वारा अभद्रता होने की बात बार बार सामने आती रहती है।रात्रि कर्मी आराम से सो जाते है ऐसे में अगर कोई मरीज यहाँ पहुंचता है तो उसके तथा उसके साथ पहुंचने वाले लोगो के साथ इलाज की जगह अभद्र व्यवहार किया जाता है.

इस अस्पताल में डॉक्टर भी छोटे छोटे समय के लिए आते है, वही उनके द्वारा भी मनमर्जी की जाती रही है।अन्य जरूरी सेवाएं भी केवल मजाक बन कर राह गयी है।यह अस्पताल केवल चुनिंदा और पहुंच रखने वाले लोगों की नौकरी का केवल केंद्र बनकर रह गया है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने  कहा कि चूंकि इस अस्पताल को पीपी मोड़ पर चलाने वाले लोगो के हाथ बहुत लंबे है ऐसे में इन पर कोई फर्क नही पड़ता कि आमजन को किस तरह की असुविधावो का सामना करना पड़ रहा है।पूर्व में भी इस अस्पताल के खिलाफ लोगो ने अपनी आवाज बुलंद की लेकिन उन्हें केवल आश्वाशन दिया गया. अस्पताल की उन कमियों वाली व्यवस्थाओ में कोई सुधार ऊंची पहुंच और धमक के चलते नही किया गया।लिहाजा सभी ने एक स्वर में इस बात को रखा कि समाजहित को देखते हुए  सर्वप्रथम इसी मुद्दे पर अपनी बात को मुखर किया जाए तथा निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे को लेकर शीघ्र ही क्षेत्र के विधायक से मुलाकात की जाएगी और उनके माध्यम से इस अस्पताल के प्रबंधन को पीपी मोड़ से मुक्त करने की लड़ाई लड़ी जाएगी , लोगो को होने वाली असुविधा के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।

इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए समिति के उमेद सिंह चौहान सचिव  ने बताया के वर्तमान विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर पहले भी एक बैठक में कहा गया है कि वह भी इस अस्पताल के पी पी मोड के खिलाफ है।लिहाजा ऐसे में लोगों ने असंतोष जताते हुए कहा कि जिस कार्य के लिए इस अस्पताल की स्थापना की गई थी और उसके बाद जिस वजह से इस अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया गया था वहां अपना कार्य नहीं कर पा रहा है वह अपने कार्यों को करने में डॉक्टरों को यहां पर लाने में और व्यवस्थाओं को देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है।

वहीं हालिया कई ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं , सूचना मिली है कि लोगों  रात्रि के समय जो भी मरीज अस्पताल परिसर में जाते हैं उनके साथ वहां पर अच्छा व्यवहार भी नहीं किया जाता है।रात्रि के समय अधिकतर कर्मी ड्यूटी पर  सोये पाए जाते हैं और वहां मरीजो को अटेंड करने के लिए तत्परता नहीं दिखाते हैं उल्टा उनके साथ अभद्रता करते हैं ।दूसरा बिंदु यह रखा गया कि क्षेत्रीय विद्यायके विधायक से निवेदन करके  देहरादून से चमियाला के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की रोजाना एक बस के परिचालन की अति शीघ्र मांग की जाएगी। अन्य बिन्दुओ में  क्षेत्र में बदहाल पेयजल की व्यवस्था और सिंचाई जल के लिए भी विभागों को लिखा जाएगा क्योंकि इस हेतु जिलाधिकारी को पूर्व में ही मांग पत्र हर तरह की समस्या को लेकर दिया गया था जिसपर उनका जवाब भी आ गया है लेकिन सम्बन्धित विभागों की तरफ से उस पर ना कोई कार्यवाही की गई है ना ही कोई पत्रव्यवहार।लिहाजा ऐसे सभी विभागों को पत्र के माध्यम से याद दिलाया जाएगा।

 

इस बैठक में पहुचे सभी लोगो ने अति आवश्यक सेवा स्वास्थ्य सेवा की बदहाली को मुख्य समस्या मानते हुए यह कहा कि अब लोगों ने मन बनाया है ऐसे में इस अस्पताल को पीपी मोड़ के बंधन से मुक्त करने के लिए हर प्रयास किया जाएगा।ऐसे में जब उनका अनुबंध भी अब समाप्ति की ओर है उसका किसी भी हाल में नवीनकरण ना होने पाए।वही समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानचार्य ने कहा कि किसी भी गलती को करने से बड़ा गुनहगार उसको सहन करने वाला व्यक्ति है।उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर की स्थिति बदहाल है ऐसे में इसके लिए हर तरह से प्रयास किये जायेंगे। इस बैठक में मुख्य केंद्र बिंदु क्षेत्र की समस्या के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर रहा।

संवाद 365,हर्षमानी उनियाल

यह भी पढ़ें-बिलकेदार सड़क पर बड़ते गढ्ढ़े हादसों को दे रहे न्यौता, राहगीर परेशान

 

73965

You may also like