बिलकेदार सड़क पर बड़ते गढ्ढ़े हादसों को दे रहे न्यौता, राहगीर परेशान

April 4, 2022 | samvaad365

 

पौड़ी -जनपद पौड़ी जिले बिलकेदार रोड की हालत खस्ताहाल हो गयी है. यहां सड़क पर गड्ढे हो गये हैं. सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ्ढ़े हादसों को न्यौता देते हैं. इन गड्ढों में अक्सर वाहन चालक और पैदल चलने वाले हादसे का शिकार हो जाते हैं. जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.बिलकेदार पौड़ी रोड की हालत खस्ताहाल हो गयी है. यहां सड़क पर गड्ढे हो गये हैं. सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ्ढ़े हादसों को न्यौता देते हैं. इन गड्ढों में अक्सर वाहन चालक और पैदल चलने वाले हादसे का शिकार हो जाते हैं. जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से रेलवे विभाग के बड़े-बड़े ट्रक व हेवी मशीनों जाती हैं.

जिसके कारण इस रोड की ऐसी हालत हो गयी है. दिन भर यहां से पहले तो धूल का गुबार उड़ता है. दूसरी तरफ बड़े ट्रकों के कारण अब सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे भी हो गये हैं. जिसके कारण इस पर दोपहिया और पैदल चलने वालों का सफर दुभर हो गया है. लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से इस मामले में शिकायत की गई लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.वहीं, पौड़ी जिलाधिकारी डॉ विजय जोगदंडे का कहना है कि वे रेलवे को आदेशित करने जा रहे है कि सड़क को ठीक किया जाए. साथ में अगर सड़क से धूल उड़ती है तो वहां पानी के टैंकरों से छिड़काव करें, जिससे धूल की समस्या न हो. साथ ही सड़क पीडब्ल्यूडी की है तो उन्हें भी सड़क को मौका मुआयना करने के लिए कहा गया है.

संवाद 365,  भगवान सिंह 

यह भी पढ़ें-सीएम धामी ने किया नरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद, अध्यक्ष अखाड़ा स्वामी रविंद्रपुरी का किया स्वागत

73961

You may also like