पत्रकार विक्रम जोशी का निधन, बदमाशों ने मारी थी गोली

July 22, 2020 | samvaad365

कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का इनकाउंटर हुआ था, अपराध अपराधी और उत्तर प्रदेश का नाता यूं तो नया नहीं है लेकिन उस एनकाउंटर के बाद भी अपराधियों के हौसले जस के तस हैं। गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी को सरहेआम गोली मार दी गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान विक्रम जोशी की मौत हो गई है। लेकिन परिजनों और लोगों में इस घटना के खिलाफ गुस्सा जस का तस है। विक्रम जोशी को विजय नगर इलाके में बदमाशों ने सोमवार को सिर पर गोली मार दी थी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सभी ने देखा। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया लेकिन विक्रम जोशी की जान नहीं बच पाई।

सोमवार रात को भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर गाजियाबाद के विजय नगर में बदमाशों ने विक्रम जोशी को सरेआम गोली मार दी थी. जिसके बाद उनका शहर के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। अस्पताल में पत्रकार की हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई थी, उन्हें आइसीयू में रखा गया था। बुधवार सुबह उनके निधन की सूचना आई तो पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

विक्रम जोशी की भले ही मौत हो गई हो लेकिन ये गोलीकांड अपने आप में कई सवाल भी छोड़ गया है। सबसे बड़ा सवाल ये कि आखिर क्या अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है और क्या इस केस में पुलिस की लापरवाही एक परिवार पर भारी पड़ गई क्योंकि शिकायत करने के बाद भी तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, अब भले ही लापरवाह चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया हो लेकिन विक्रम जोशी के परिवार को इंसाफ कब मिलेगा ये बड़ा सवाल है।

(संवाद 365/डेस्क )

यह भी पढ़ें-अब पहाड़ी जिलों में भी टिड्डियों का आतंक, बागेश्वर पहुंचा टिड्डियों का दल

52185

You may also like