बीजेपी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जेपी नड्डा

January 20, 2020 | samvaad365

जेपी नड्डा बीजेपी के नए अध्यक्ष निर्विरोध बन गए हैं. अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद जेपी नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था, जिसके बाद आज बीजेपी अध्यक्ष पद पर चुनाव होना था, जेपी नड्डा के अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया हालांकि उनका अध्यक्ष बनना पहले से ही तय था. हिमांचल प्रदेश से आने वाले जेपी नड्डा बीजेपी के 11वें अध्यक्ष हो गए हैं. बीजेपी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी थे.

जेपी नड्डा हिमाचल से राज्यसभा के सांसद हैं और संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. नड्डा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी रहे हैं. साल 1993 में वो हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए भी चुने गए. नड्डा 1993, 1998, और 2007 में तीन बार विधायक रहे, साथ ही महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री भी रहे.

साल 2010 से नड्डा केंद्रीय राजनीति में सक्रिय हैं, तत्कालीन बीजेपी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया था. साल 2012 में नड्डा राज्यसभा के लिए चुने गए, और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वो स्वास्थ्य मंत्री भी रहे. अब जेपी नड्डा के सामने चुनौति ये होगी कि पार्टी जिस मुकाम पर पहुंची है उस मुकाम पर कायम रहे साथ आने वाले चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन भी नड्डा के सामने एक बड़ी चुनौती होगी.

(संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: अब जनता बनाएगी श्रीयंत्र टापू काण्ड में शहीद हुए शहीदों के स्मारक

 

45801

You may also like