कौशांबी: 800 पेटी अवैध शराब बरामद… शराब की कीमत 29 लाख रुपए

December 26, 2019 | samvaad365

कौशांबी: कौशांबी में मंगलवार रात सरायअकिल थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने दबिश देकर एक घर से 800 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। बरामद की गई शराब की कीमत 29 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने पहुंची टीम को देखते ही वहां मौजूद लोग भाग निकले। यह शराब चंडीगढ़ से लाई गई थी। पुलिस व आबकारी टीम ने शराब जब्त कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। साथ ही प्रकरण में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सरायअकिल थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव में रामसजीवन पीजी कॉलेज के पीछे बने एक मकान में चंड़ीगढ़ से लाई गई अवैध शराब की एक बड़ी खेप छिपा कर रखी गई थी। आबकारी टीम को इसकी भनक लग गई। आबकारी निरीक्षक अमित कुमार ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सरायअकिल इंस्पेक्टर पीके सिंह व आबकारी टीम ने फोर्स के साथ राम प्रसाद के मकान में दबिश दी। टीम को देखते ही वहां मौजूद चार लोग मौके से भाग निकले। टीम ने मकान खुलवाकर तलाशी ली तो 800 सौ पेटी अवैध शराब मिली। यह शराब हरियाणा के चंडीगढ़ की बनी है। शराब की कीमत 29 लाख रुपए बताई जा रही। पुलिस व आबकारी टीम ने शराब जब्त कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। साथ ही प्रकरण में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी।

यह खबर भी पढ़ें-रिंग ऑफ़ फायरः देशभर में दिखा साल का आखिरी सूर्यग्रहण

यह खबर भी पढ़ें-प्रसिद्ध कवि, कहानीकार, उपन्यासकार गंगा प्रसाद विमल का निधन

संवाद365/नितिन अग्रहरि

44865

You may also like