कौशांबी: गौशाला में गोवंश न रखने पर किसानों का हंगामा

January 19, 2020 | samvaad365

कौशांबी: कौशांबी में फसल बर्बादी से परेशान किसान सैकड़ों आवारा मवेशियों को लेकर गौशाला पहुंचे। जहां केयर टेकर ने क्षमता से अधिक गौवंश रखने से मना कर दिया। इसके बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीवीओ, पीडी, एसडीएम ने केयर टेकर को किसी तरह से गौवंशो को रखने के लिए राजी किया।

दरअसल, कौशांबी के किसान आवारा मवेशियों से काफी परेशान हैं। वह जागरण कर फसलों को बचाने के लिए मजबूर हैं। लेकिन पलक झपकते ही आवारा मवेशी फसलों को चट कर देते हैं। ऐसे में इलाके के दर्जनों किसान शनिवार को  सैकड़ों आवारा मवेशी लेकर सिराथू ब्लॉक के नागियामई गौशाला पहुंच गए। वह जबरन गौशाला का गेट खोलकर मवेशियों को भीतर करने लगे। इस पर गौशाला के कर्मचारी ने किसानों को मना किया। नाराज किसान कर्मचारी से झगड़ा करने लगे। सूचना मिलने के बाद केयर टेकर पीर मोहम्मद भी पहुंच गया। उसने कहा कि गौशाला में सिर्फ 50 गौवंश रखने की क्षमता है। इन्हें पहले से ही खिलाने के लाले पड़े हैं। कई मवेशी बीमार भी है। उनकी देखरेख नही हो पाती है। अब इन गौवंशो की देखरेख कैसे होगी। चारा के अलावा मवेशियों को ठंड से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नही है। सबसे ज्यादा दिक्कत रात को होगी। इसके बाद भी किसान नही माने।  गौशाला में गौवंश न रखने पर जमकर हंगामा किया। केयर टेकर ने अफसरों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद सीवीओ बीपी पाठक, पीडी लक्षमण प्रसाद, सिराथू एसडीएम राजेश चंद्रा, सैनी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने उनसे समस्या बताई। उन्होंने केयर टेकर को निर्देशित किया कि वह गौवंशो को गौशाला में रखें। जल्द ही भूसा आदि के लिए बजट दिया जाएगा। केयर टेकर ने कहा कि गौसंरक्षण के लिए पिछला 90 हजार बकाया है। अभी तक नही मिला। अफसरों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बजट मिलेगा, तब जाकर केयर टेकर राजी हुआ। हालांकि केयर टेकर ने एबीपी गंगा की टीम के कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया। बता दें कि जिले के अन्य गौसंरक्षण केंद्रों की हालत खराब है। समय से मवेशियों को चारा नहीं मिल पा रहा है। मूरतगंज ब्लॉक के पल्हाना एवं बलिहांवा में मवेशी बीमार चल रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद: फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हुआ तेज

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नितिन अग्रहरि

45757

You may also like