गाजियाबाद: फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हुआ तेज

January 19, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: साहिबाबाद गांव को रेलवे स्टेशन व श्याम पार्क से जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य ने आखिरकार रफ्तार पकड़ ली है। दरअसल, एफओबी न होने के चलते साहिबाबाद स्टेशन के दोनों और बसे इलाकों के लोगों को अपनी जान खतरे में डालकर रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता था। जिससे अक्सर लोगों की जान भी जाती थी इसलिए एफओबी तैयार होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।

वर्ष 2015 में साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का प्रस्ताव तैयार हुआ था। सवा करोड़ की लागत से 96.50 मीटर लंबे एफओबी का निर्माण कार्य नवंबर 2016 में शुरू हुआ लेकिन कई अड़चनों के चलते काम में रूकावट आई। इस वजह से एफओबी बनाने का काम तय समय में पूरा नहीं हो सका। पिछले कुछ समय से निर्माण कार्य बंद पड़ा था लेकिन एक बार फिर से इस काम ने रफ्तार पकड़ ली है। फिलहाल यह काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद है।

एफओबी बनने से साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र, झंडापुर, कड़कड़ मॉडल, साहिबाबाद गांव सहित अन्य कॉलोनियों और श्याम पार्क, श्याम पार्क एक्सटेंशन, लाजपत नगर, राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन आदि के लोगों का एक दूसरे इलाकों में जाना आसान हो जाएगा। बता दें कि दिल्ली और गाजियाबाद के बीच में साहिबाबाद रेलवे स्टेशन बेहद महत्वपूर्ण है। रोजाना भारी संख्या में यहां से रेलगाड़ी वह माल गाड़ियों की आवाजाही रहती है। ऐसे में एफओबी न होने से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं। जिससे हर साल लगभग 8 से 10 लोगों की ट्रेन से कट कर मौत भी होती है। अब इन दुर्घटनाओं पर रोक भी लगेगी।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: सह भोज कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह… सुनी लोगों की समस्याएं

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नदीम अली

45754

You may also like