कौशाम्बी: चार युवकों को पिकनिक मनाना पड़ा भारी, गंगा में समाया एक युवक

July 18, 2020 | samvaad365

कौशाम्बी: कौशाम्बी जिले में कड़ाधाम में चार युवकों को पिकनिक मनाना महंगा पड़ गया, दरअसल मामला कड़े धाम कोतवाली के कुबरी गंगा घाट का है जहां फतेहपुर जिले के चार युवक पिकनिक मनाने कौशाम्बी के कड़ाधाम पहुंचे। हॉट स्पॉट होने के बावजूद युवकों ने अपनी कार जंगल में खड़ी कर कड़ा क्षेत्र के राजा जयचंद का किला वगैरह घूमने के बाद कुबरीघाट पर गंगा स्नान करने लगे, लोगों के मना करने के बावजूद युवक उफनाई गंगा नदी में मस्ती करने लगे अचानक बहाव में जाने के कारण चारों युवक डूबने लगे, घाट पर शोर गुल सुन मौके पर मौजूद टीतुल नाम के एक जाबांज युवक ने गहरे पानी में जाकर तत्काल अपने गमछे को फेंककर तीन युवकों की जान बचाई,जबकि एक युवक उफनाई गंगा नदी में समा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कड़ा धाम पुलिस युवक की लाश खोजने के लिये गोताखोरों की टीम लगाई घण्टों खोजने के बाद भी युवक की लाश नहीं मिल सकी, उधर मनीष के डूबने से उसके दोस्तों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है पुलिस ने डूबे युवक के परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्यवाही शुरू की।

यह खबर भी पढ़ें-जल्द यूपी के बड़े शहरों में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, पीएमआई के द्वारा किया जाएगा बसों का निर्माण

संवाद365/नितिन अग्रहरि

52049

You may also like