चमोली: खस्ताहाल है लंगसी द्विंग तपोवन मोटर मार्ग, सड़क पर आज तक नहीं हुआ डामरीकरण

July 18, 2020 | samvaad365

चमोली: चमोली में जोशीमठ विकास खंड के लंगसी द्विंग तपोवन का मोटर मार्ग बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। आपको बता दें कि लंगसी द्धिंग तपोवन मोटर मार्ग खस्ताहाल अवस्था मे है। पूरी सड़क उबड़ खाबड़ हो चुकी है। जिससे वाहनों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देर रात बारिश के चलते सड़क का किनारा टूट गया है। और सड़क पर बड़ी बड़ी दरारे पड़ी हुई है। अगर ऐसी ही बारिश रही तो पूरी सड़क टूट जाने का खतरा भी हो सकता है। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण का कार्य का रही एन एच कंपनी की लापरवाही के कारण एनएच हाईवे का पानी सीधे इस सड़क पर आ रहा है। कई बार शिकायत भी की गई लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली।

लोगों का कहना है कि ये सड़क लोक निर्माण विभाग की है और आज तक इस सड़क पर न तो डामरीकरण हुआ है और न ही इस सड़क पर विभाग द्वारा सुधारीकरण किया गया है। ये सड़क कई गांवों को भी जोड़ती है। ऐसे में अगर सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है तो इसका असर कई ग्रामीणों पर पड़ने वाला है।

यह खबर भी पढ़ें-कौशाम्बी: चार युवकों को पिकनिक मनाना पड़ा भारी, गंगा में समाया एक युवक

संवाद365/पुष्कर नेगी

52052

You may also like