कौशांबी: प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने किया जिला अस्पातल का निरीक्षण

March 18, 2020 | samvaad365

कौशांबी: यूपी के कौशांबी के प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने जिला अस्पताल के प्री आइसोलेशन व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान उन्होंने बारीकी से सबकुछ देखा। चिकित्सकों ने आइसोलेशन वार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चिकित्सकों ने बताया कि यदि किसी मरीज में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उसे पहले प्री आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर चेकअप किया जाएगा। यदि कोई कोरोना से ग्रसित है तो उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। बीमारी से लड़ने के लिए पर्याप्त दवाएं हैं। पत्रकार वार्ता कर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि कही पर कोई कोरोना से संम्बन्धित मरीज मिलता है तो इसकी जानकारी स्वस्थ्य विभाग को दें। कोरोना के वायरस से बचाव के लिए सावधानी बेहद ही जरूरी है।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी में महिला बाल विकास भारत सरकार की 1098 सेवा शुरू

यह खबर भी पढ़ें-रायबरेली: बीच कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला… मची भगदड़

संवाद365/नितिन अग्रहरि

47847

You may also like