कौशांबी: घर में मिली प्रेमी युगल की लाश… ऑनर किलिंग या हत्या के बाद खुदकुशी…!

February 23, 2020 | samvaad365

कौशांबी: यूपी के कौशांबी में घर के भीतर प्रेमी युगल की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, धारदार हथियार से प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी गई। जबकि प्रेमी युवक की लाश उसी कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली। अब “ऑनर किलिंग” या फिर  प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने खुदकुशी कर ली इन अनसुलझे सवालों के साथ पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है।

कौशांबी में चरवा थाना इलाके के सैय्यद सरावा गांव में शनिवार की सुबह ऑनर किलिंग की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने भारी पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम के साथ मौका-ए वारदात का मुआयना किया। कमरे में बेड के नीचे प्रेमिका की लाश पड़ी थी, जिसकी गला काटकर हत्या की गई। जबकि प्रेमी युवक की लाश उसी कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। फिलहाल युवती की लाश की पहचान पुलिस ने गृह स्वामी वीरेंद्र की बेटी ज्योति के रूप में की है, जबकि युवक की पहचान अभी तक नही हों सकी है।

मृतका के पिता वीरेंद्र सिंह के मुताबिक वह शुक्रवार को परिवार सहित रिस्तेदार के यहां एक शादी समारोह में गए हुए थे। घर अकेली उनकी बेटी ज्योति मौजूद थी। जब सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह वापस घर लौटे तो दरबाजा अंदर से बंद था। तमाम कोशिशों के बावजूद भी बेटी ने दरवाजा नही खोला तो उनका बेटा दीवार फांदकर अंदर घुसा औऱ बहन व एक अज्ञात युवक की लाश देखकर वह दंग रह गया। फिलहाल लाशो में युवती की लाश की पहचान पुलिस ने गृह स्वामी वीरेंद्र की बेटी ज्योति के रूप में कई है, जबकि युवक की पहचान अभी तक नही हों सकी है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया है कि क्राइम सीन देखने से अब तक जो तथ्य सामने आए है उनमें युवती के शरीर पर मिले जख्म हत्या की तरफ इशारा करते है, जबकि युवक की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली है। जिसका आत्महत्या किया जाना प्रतीत होता है। फिलहाल युवक की लाश की शिनाख्त नही हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट बताया जा सकेगा।

घर के भीतर वीरेंद्र की बेटी ज्योति व अज्ञात युवक की लाश बेटी के कमरे में मिलना सवाल खड़े कर रही है। पुलिस भले ही इस मामले की प्राइमरी तहकीत में मामला प्रेम संबंध का बता रही है, लेकिन गाव में लोग ऑनर किलिंग जैसी जघन्य वारदात की तरफ इशारा कर रहे है। एसपी अभिनंदन ने परिवार के लोगो बातचीत के दौरान कुछ ऐसे ही तीखे सवाल किए है। अफसर के इस सवाल पर गाव के लोगो मे ऑनर किलिंग की चर्चा तेज़ी से होती रही।

यह खबर भी पढ़ें-दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पहुंचे HRD मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नितिन अग्रहरि 

47087

You may also like