कौशांबी: ग्राम प्रधान और सैक्रेटरी का घोटाला ! अभी तक नहीं दिया गया नोटिस का जवाब

May 13, 2020 | samvaad365

कौशांबी: यूपी के कौशांबी के मूरतगंज ब्लाक के पंसौर ग्राम प्रधान सेक्रेटरी ने एक ही दिन यानि 4 जनवरी 2020 को संयुक्त हस्ताक्षर से 10 लाख 38 हजार रुपए निकाल लिए। मोटी कमाई के चक्कर मे उन्होंने मनमाने तरीके से 12 हजार रुपए की दर से 87 शौचालय की धनराशि अपात्र लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करवा दी थी।  इनमे 61 लाभार्थी ऐसे मिले, जो पात्रता सूची में हैं ही नही। इनके खाते में 7 लाख 32 हजार भेज दिया। हैरानी की बात तो यह है कि दोनों ने 21 ऐसे लाभार्थियों को भी शौचालय का लाभ दिया, जिन्हें पहले से ही निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय का लाभ दिया गया था. आरोप सिद्ध होने के बाद डीपीआरओ गोपाल जी ओझा ने फरवरी 2020 में ग्राम प्रधान ज्ञानमती एवं ग्राम पंचायत सचिव मुकेश कुमार गुप्ता व तत्कालीन सेक्रेटरी रामकृत राम को कारण बताओ नोटिस जारी कर हफ्ते भर के भीतर जवाब मांगा। लेकिन लॉक डाउन होने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

https://www.youtube.com/watch?v=tuL_ecIDyWM

यह खबर भी पढ़ें-अन्य राज्यों से 51,394  प्रवासी आ चुके हैं उत्तराखण्ड… इतने लोग करा चुके हैं पंजीकरण…

यह खबर भी पढ़ें-महाराष्ट्र से हरिद्वार पहुंचे प्रवासी उत्तराखंडी, तालियां बजाकर किया गया स्वागत

संवाद365/नितिन अग्रहरि

49691

You may also like