महाराष्ट्र से हरिद्वार पहुंचे प्रवासी उत्तराखंडी, तालियां बजाकर किया गया स्वागत

May 13, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों की घर वापसी के क्रम में महाराष्ट्र के पुणे 1206 प्रवासी स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे जहां इन प्रवासियों का पुलिस और रेलवे स्टाफ ने ताली बजाकर स्वागत किया, इन 1206 प्रवासियों में से करीब 700 से ज्यादा प्रवासी हरिद्वार जनपद के रहने वाले हैं, प्रवासियों के हरिद्वार पहुचने के दौरान प्रशासन और पुलिस ने उत्तराखंड आए प्रवासियों की स्क्रीनिंग और जांच की व्यवस्था की गई जांच के बाद दूसरे जिलों के प्रवासियों को उनके गृह जनपद के लिए रवाना कर दिया गया.

यह 1200 उत्तराखंड के प्रवासी महाराष्ट्र के पुणे में अपने अलग-अलग कार्य किया करते थे 23 मार्च से संपूर्ण देशबंदी के बाद से ही ये लोग वहां फंस गए थे। लेकिन अब घर वापसी के बाद सभी लोगों ने सरकार का भी धन्यवाद किया है।

https://youtu.be/pE2OAzZtIdY

इस दौरान हरिद्वार के एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि जो लोग हरिद्वार निवासी हैं उनकी पहले थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की जाएगी उसके बाद इनको क्वारंटाइन किया जाएगा. वहीं जो लोग कुमाऊं और गढ़वाल के रहने वाले हैं उनको उनके गृह जनपद भेजने के बाद ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और जांच की जाएगी. और वहीं उनके क्वारंटीन की व्यवस्था होगी।

गुजरात के सूरत के बाद अब महाराष्ट्र के पुणे से पहुंचे प्रवासी उत्तराखंडी खुश हैं क्योंकि इस मुश्किल घड़ी में वो अब कम से कम अपने घर में अपने लोगों के बीच तो रहेंगे। लेकिन इस दौरान सावधानी बरतने की भी जरूरत है क्योंकि एक छोटी सी भी लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है।

यह खबर भी पढ़ें-अन्य राज्यों से 51,394  प्रवासी आ चुके हैं उत्तराखण्ड… इतने लोग करा चुके हैं पंजीकरण…

यह खबर भी पढ़ें-18 मई से नए नियम वाला लाॅकडाउन… विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा जानिए पीएम मोदी की बड़ी बातें

संवाद365/नरेश तोमर 

49687

You may also like