कुमाऊंनी गायिका बसंती बिष्ट की मदद के लिए सोशल मीडिया पर हो रही है अपील

November 25, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड की लोक गायिका (कुमाऊंनी) बसंती बिष्ट के पति का निधन होने के बाद परिवार परेशानियों से गुजर रहा है. उनके निधन से लोक कलाकारों के साथ ही कला प्रेमियों में भी शोक की लहर है. बसंती बिष्ट कुमाऊंनी गायिका हैं जिन्होंने कुमाऊं के परंपरागत गीतों को गाया है, उनके गीतों में कुमाउंनी संस्कृति और फोक की झलक दिखती है. बसंती बिष्ट के पति का निधन 5 नवंबर को हो गया था. उनके परिवार में अब कोई भी आजीविका का स्रोत नहीं बचा उनके बच्चे अभी नाबालिग हैं.

बसंती अलमोड़ा की रहने वाली हैं. उनके पति के निधन के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की अपील की जा रही है. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होते संदेश में इस दुख की घड़ी में परिवार की सहायता की अपील की जा रही है. संदेश में कहा गया है कि कलाकारों को ऐसी स्थिति में काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. खासतौर पर एक महिला गायिका के लिए ये परिस्थितियां काफी विकट हो जाती हैं. इसलिए इस पर सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. इस संदेश के जरिए प्रदेश के संपन्न उद्योगपतियों एवं सांसदों से भी मदद मी अपील की गई है. आप भी बसंती बिष्ट की मदद कर सकते हैं उनकी आर्थिक मदद के लिए जानकारियां नीचे दी गई हैं.

Name – Ms Basanti
A/C – 6584000100020039
IFSC Code – PUNB0658400
Branch- swaroop nagar Delhi
मोबाइल नंबर – 9868992712

(संवाद 365/ब्यूरो)

यह खबर भी पढ़ें-कुंभ 2021 के लिए हरिद्वार की बदलेगी सूरत… बिजली की तारों को किया जा रहा अंडरग्राउंड

43783

You may also like