कुंभ 2021 के लिए हरिद्वार की बदलेगी सूरत… बिजली की तारों को किया जा रहा अंडरग्राउंड

November 25, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: आगामी कुम्भ 2021 को लेकर हरिद्वार में तेजी से काम चल रहा है.  जिससे अब तारो के जाल और खम्बे हट जाने से लोगो को राहत मिलेगी  साथ ही बिजली चोरी नहीं होने से विभाग को राहत भी मिल पाएगी. शिवालिक नगर पालिका चैयरमेन राजीव शर्मा ने बताया की केंद्र और राज्य सरकार आगामी कुम्भ को विशेष बनाने में लगे है जिसके लिए केंद्र से काफी धनराशि कुम्भ को मिलेगी इसी क्रम में हरिद्वार में अंडर ग्राउंड गैस और बिजली लाइन होने से लोगो की समस्यांए कम हो जाएंगी जिसका सीधा लाभ स्थानीय लोगो को मिलेगा हालाँकि कुंभ मेला क्षेत्र में डाली जा रही बिजली की भूमिगत लाइनों के काम के दौरान लोगों को थोड़ी दिक्कतें जरूर उठानी पड रही हैं लेकिन इससे लोगों को सहूलियत ही होगी. ऊर्जा निगम द्वारा किए जा रहे लाइनों के भूमिगत कार्य में तेज़ी से लगता है की जल्द ही यह कार्य पूरा होगा  और विभागों के आपसी समन्वय से हरद्वार चमकने लगेगा.

यह खबर भी पढ़ें-डीएम स्वाति ने किया लघु कुटीर उद्योग का निरीक्षण

यह खबर भी पढ़ें-बाबा रामदेव के खिलाफ दलितों का प्रदर्शन… अंबेडकर पर टिप्पणी से नाराज हैं लोग

संवाद365/नरेश तोमर

43781

You may also like