दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का शुभारंभ… कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया शुभारंभ

November 23, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने  देहरादून में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का शुभारंभ किया. संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने इस दौरान कहा कि राज्य की पारंपरिक लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रयास हो रहे हैं. प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थानों, गीतों, कलाओं और साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए काम किया जा रहा है. प्रमुख पर्यटन स्थल पर होम स्टे बनाए जा रहे है. जिनका सरकार भी प्रचार-प्रसार करेगी. बता दें कि संस्कृति विभाग की ओर से इस सम्मेलन का आयोजन ईसी रोड स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में हो रहा है. कार्यक्रम में पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने कहा कि राजनीति में भी जो काम करेगा, वही चलेगा.

यह खबर भी पढ़ें-नवरस कार्यक्रम में बच्चों का मनमोहक डांस… डीएम ने बच्चों को दिया सफलता का गुरु मंत्र

यह खबर भी पढ़ें-महाराष्ट्र मे बड़ा सियासी उलटफेर BJP-NCP ने बनाई सरकार

संवाद365/किशोर रावत

43729

You may also like