बदहाल स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर देखिए… चारों ओर लगा है गंदगी का अंबार

September 21, 2019 | samvaad365

महोबा: महोबा के रतैली गांव में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी उपेक्षा के चलते आंसू बहाने को मजबूर हैकई साल गुजर जाने के बावजूद भी इस स्वास्थ्य केंद्र में लगा ताला अभी तक नही खोला गया हैरतौली में बने इस केंद्र के आस पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजना को यह केंद्र खुलकर आंखे दिखा रहा है. अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाते इस स्वास्थ्य केंद्र का उपयोग ग्रामीण जनता द्वारा अब शौचालय के रूप में किया जा रहा है. सालों से न खुलने वाले इस सरकारी उपचार केंद्र की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं. ग्रामीणों की अगर माने तो बंद पड़े इस केंद्र के चलते बीमार और तीमारदारों को शहर का रास्ता नापना पड़ता हैग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक उन्हे इस समस्या से निजात नही मिल सकी है.

यह खबर भी पढ़ें-जारी है डेंगू का कहर… रुद्रप्रयाग जिले में 6 मरीजों की पुष्टि

यह खबर भी पढ़ें-पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का खुलासा… 4 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

संवाद365/जावेद बागवान

41747

You may also like