महराजगंज: कोरोना के खिलाफ पुलिस की जंग जारी… लोगों को आरोग्य सेतु एप के लिए किया जागरुक

April 29, 2020 | samvaad365

महराजगंज: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने एवं अपने आसपास कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में जानकारी देकर अलर्ट करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया गया मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु के बारे में महराजगंज जनपद में पुलिस एवं प्रशासन के माध्यम से जगह-जगह लोगों को जागरूक करने के साथ ही इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है ।

महराजगंज जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र सहित पूरे जनपद में पुलिस की टीम सड़कों पर जगह-जगह वाहन चालको, बैंकों में ग्राहकों एवं सार्वजनिक स्थानों पर निकले लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के बारे में बता रही है। पुलिस ने इसके लिए आरोग्य सेतु एप की विशेषता बताते हुए उसे मोबाइल में डाउनलोड कर उसके इस्तेमाल की अपील की। वही स्थानीय लोग इस वैश्विक महामारी के प्रति चल रहे जागरूकता अभियान में शामिल होकर आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

साथ ही अपने घर परिवार सहित अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करने का संकल्प भी ले रहे हैं। जागरूकता अभियान में जुटी पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आरोग्य सेतु एक काफी कारगर है। इस मोबाइल ऐप के बारे में लोगों को जगह जगह जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उसे मोबाइल में डाउनलोड करने के प्रति अपील भी की जा रही है। लोगों से अपने घरों एवं आसपास के लोगों को भी इस मोबाइल ऐप के बारे में जागरूक कराने का संकल्प भी लिया जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=AuGR619QtEM

यह खबर भी पढ़ें-दिग्गज अभिनेता इरफान खान का 54 वर्ष की उम्र में निधन

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: बुजुर्ग किसान की हत्या का खुलासा… 13 सौ रुपए के लिए कर दी हत्या

संवाद365

49090

You may also like