राज्यपाल के साथ माता मंगला एवं भोले जी महाराज ने किया दुर्गा मंदिर का लोकार्पण

December 8, 2019 | samvaad365

देहरादून के जीएमएस रोड़ स्थित कुर्मांचल भवन परिसर में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर के लोकार्पण से पूर्व आयोजित पंच देवता पूजन एवं मूर्तिवास कार्यक्रम में शनिवार को उत्तराखण्ड की राज्यपाल बैबी रानी मौर्य, हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला एवं  भोले जी महाराज ने मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा अपने स्वर्गीय पिता श्याम दत्त जोशी की स्मृति में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर का लोकार्पण किया.

समारोह के पूर्व दिवस पंच देवता पूजन, पाठ एवं मूर्तिवास के कार्यक्रम उपरान्त राज्यपाल बैबी रानी मौर्य, माताश्री मंगला जी एवं भोलेजी महाराज, विधायक हरबंस कपूर द्वारा तुलसी जी का पौंधा लगाया गया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों को पंड़ित चन्द्रशेखर जोशी ने प्रसाद वितरित किया.

इस मौके पर माता मंगला जी ने कहा की हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम देव भूमि में निवास करते है। यहां की परंपराएं, यहां के रीति.रिवाज और यहां के सांस्कृतिक परिवेश के झलक पाने के लिए पूरी दुनिया यहां आती है. हमारे संस्कारों को दुनिया अनुग्रहित करती है। यह सब इसलिए हैं कि हम उन परंपराओं को हमेशा जीवित रखते है। जो हमें हमारे पूर्वजों से मिले है.

कार्यक्रम स्थल में लगभग एक घंटा पूजा.अर्चना के बाद राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों ने प्रस्थान किया। इस अवसर पर डीडी जोशी, मोहिनी जोशी, कंचन जोशी, घनानन्द जोशी, मंयक जोशी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, सुरेन्द्र राणा, आरएस परिहार, मनोज जोशी, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, महेश नागिया, सिकन्दर सिंह, अनुज रोहिला, ज्योति कोटिया, संध्या थापा, कमली भट्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, कुर्मांचल परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार, वंदना बिष्ट, संतोष जोशी, वंदना बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

(संवाद 365/ जगमोहन आजाद)

यह खबर भी पढ़ें-राजधानी दिल्ली में मंडुवे के बिस्कुट की धमक… गृहमंत्री अमित शाह ने भी चखे मंडुवे के बिस्कुट

44251

You may also like