मथुरा : शपथ ग्रहण से पहले धर्म नगरी वृंदावन में साधु संतो ने की हवन यज्ञ के साथ पूजा अर्चना

March 25, 2022 | samvaad365

यूपी में सीएम योगी के पुनः शपथ लेने के उपलक्ष में वृंदावन में श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम मोती झील पर संत धर्म आचार्यों ने भजन कीर्तन गाते हुए योगी जी के शपथ ग्रहण का जश्न मनाया। कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा सीएम योगी को उत्तर प्रदेश की जनता ने दोबारा मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया है विकास और संस्कृति को देखते हुए जिस प्रकार से अयोध्या और काशी में मंदिर देवालयओं की रक्षा सुरक्षा हेतु विकास हुआ कॉरिडोर बना है उसी प्रकार से हम सब की मांग है बृज मंडल में वृंदावन में भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर का कॉरिडोर जल्द बने और यमुना जी जो प्रदूषित हैं जिसमें ब्रज वासियों की आस्था है वह यमुना महारानी शुद्ध हो  ।

मथुरा कृष्ण जन्म भूमि के कुछ क्षेत्र को आक्रांताओं ने कब्जा कर रखा है वह कब्जा मुक्त हो और संपूर्ण ब्रज के साथ उत्तर प्रदेश में विकास हो। अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहा समान नागरिकता कानून बने और जो संस्कृत पढ़ने वाले ब्राह्मण संस्कृत के छात्र हैं उनको धर्मगुरु में एवं अन्य जगह पर सरकारी वैधता प्राप्त हो । इस दौरान भजन का रसपान कराया श्याम सुंदर बृजवासी जी ने और यदुनंदन आचार्य जी महाराज एवं संत राजेंद्र जी आदि लोग उपस्थित रहे ।

संवाद365,अमित शर्मा, मथुरा 

यह भी पढ़ें-किच्छा के एक घर में घुसा जंगली जानवर हनी ब्रेजर, सहमे लोग

73582

You may also like