किच्छा के एक घर में घुसा जंगली जानवर हनी ब्रेजर, सहमे लोग

March 25, 2022 | samvaad365

किच्छा के घर पर वन्य जीव बिल्ली आकार का जानवर दिखने पर परिवार में हड़कंप मच गया । तुरन्त वन्य जीव की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने  रेंजर को दी । रेंजर ने कमरा बाहर से बंद करने का सुझाव दिया । सूचना पर तुरन्त वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, टीम द्वारा भीड़ को हटाकर रेस्क्यू अभियान प्रारंभ कर दिया गया एवम् वन्य जीव की पहचान हनी ब्रेजर नाम से हुई । आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद वन्य जीव का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। जिस पर घर स्वामी, स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली ।

वन्य जीव को रेस्क्यू कर टीम अपने साथ ले गई। वन रेंजर अनिल जोशी द्वारा बताया गया की यह एक दुर्लब वन्य प्राणी है वन्य जीव अधिनियम में संरक्षित है जिसका मुख्य भोजन मधु मक्खी का शहद है , जंगल से भटक कर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया जिसका सकुशल रेस्क्यू कर आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू टीम में मनोज जोशी डिप्टी रेंजर, दिनेश पंत वन दरोगा, चंद्र शेखर भट्ट ,अमजद खान, गगनदीप, अर्जुन भाकुनी आदि थे।

संवाद365,डेस्क

73578

You may also like