मथुरा में दस दिवसीय ब्रह्म महोत्सव की धूम

April 4, 2021 | samvaad365

तीर्थ नगरी वृंदावन में भारत के दक्षिण संस्कृति पर आधारित रंगनाथ मंदिर में चल रहे दस दिवसीय ब्रह्म महोत्सव किया जा रहा है …जिसमें जिसमें भगवान रंगनाथ विभिन्न तरह की झांकियों में निकल कर भक्तों को दर्शन देते हैं ,आज ब्रह्म महोत्सव के दौरान रथ मेला का आयोजन किया गया ,हजारों की तादाद में श्रद्धालु भगवान रंगनाथ के दर्शन करने आए,जिसमें प्रात काल के समय मंदिर के सेवायत द्वारा रथ का पूजन किया गया  और भगवान रंगनाथ को मंत्रोच्चारण के मध्य रथ में विराजमान कराया गया, यह रथ रंगनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर चुंगी चौराहा होते हुए बड़े बगीचा पहुंचा और लगभग दोपहर के समय भक्तों द्वारा रथ को बड़े बगीचे से आस्था  की डोर  रस्सी से खींचकर रंगनाथ मंदिर पर जाकर समाप्त किया गया । बता दे की ये 60 फीट ऊंचे 12 फीट चौड़ा चंदन की लकड़ी से बने रथ को भक्तों ने आस्था की डोर रस्सी  से खींचा , रथ के आगे बैंड बाजों के साथ भजन करते हुए भक्त आगे आगे चलते हैं। बता दे की ब्रह्म महोत्सव मेला लगभग 170 वर्ष पुराना है।

(संवाद 365/ अमित शर्मा)

आग में धधक रहे उत्तराखंड के जंगलों के लिए केंद्र भेजेगा 2 हेलीकॉप्टर, सीएम तीरथ ने गृह मंत्री अमित शाह से की बात

59923

You may also like