मथुरा- अष्ट दिवसीय श्री मलूकदास जी जयन्ती पर 15 अप्रैल से महोत्सव होगा आयोजित

April 14, 2022 | samvaad365

वृन्दावन- जगद्गुरू द्वाराचार्य श्रीमलूक दास जी महाराज जी के 448 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अष्ट दिवसीय जयन्ती महोत्सव का आयोजन कल (15 अप्रैल दिन शुक्रवार) से आयोजित किया जायेगा। इस संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए मलूकपीठाधीश्वर द्वाराचार्य संत डॉ राजेन्द्रदासजी महाराज ने बताया। स्थानीय वंशीवट स्थित श्री मलूकपीठ आश्रम में आयोजित होने वाले इस आयोजन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सत्रहवीं शताब्दी में आविर्भूत जगद्गुरू द्वाराचार्य मलूकदास जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति आयोजित होने वाले इस अष्ट दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सुविख्यात कथा प्रवक्ता तुलसी पीठाधीश्वर पं विभूषण जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराणान्तर्गत शुक रामायण पर सारगर्भित प्रवचन के साथ-साथ सभी आठों दिवस विभिन्न आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किए जायेंगे.

इस अवसर पर अधिक जानकारी देते हुए सुप्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथा व्यास रसिया बाबा ने बताया कि इस विशाल आयोजन में कार्ष्णि पीठाधीश्वर गुरू शरणानन्द महाराज के अतिरिक्त अयोध्या के रामदास जी महाराज, रेवासा धाम के डॉ राघवाचार्य वेदान्ती महाराज, हनमुद्धाम शुकतीर्थ के केशवानन्द सरस्वती, गोरीलाल कुंज महन्त किशोरदास देवजू, महन्त रामअवतार दास, वाराह घाट के महन्त रामप्रवेश दास महाराज के साथ-साथ रसिक संत रसिकमाधव दास महाराज का पावन सानिध्य भी सभी भक्तजनों को प्राप्त हो सकेगा। प्रेसवार्ता में उपस्थित श्री राधावल्लभ लाल के अनन्योपासक संत रसिक माधव दास महाराज ने बताया कि इस आयोजन में सप्त दिवसीय कथा आयोजन के साथ-साथ सायंकालीन बेला में प्रतिदिन राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त रासाचार्य श्रीराम शर्मा के सुपुत्र स्वामी कुंजबिहारी शर्मा के निर्देशन में श्रीरासलीला मंचन तो होगा ही, इसके साथ-साथ 18 अप्रैल को बाल व्यास राधाकृष्ण के कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान 19 अप्रैल को ठाकुर श्री नित्य साकेत बिहारिणी बिहारी जू का पाटोत्सव, ब्याहुला, समाज गायन एवं फूल बंगला तथा 20 तारीख को संतविद्वत संगोष्ठी एवं शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन भी किया जायेगा। वार्ता में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने सभी भक्त एवं धर्मप्रेमीजनों से आह्वान करते हुए इस आयोजन के विशेष आकर्षण 21 अप्रैल को आयोजित संत मलूकदास जयन्ती पर बधाई गायन एवं भव्य शोभाया़त्रा में शामिल होकर स्वयं को कृतार्थ करने को कहा। इस अवसर पर उनके साथ मलूकपीठ के प्रवक्ता देव द्विवेदी भी उपस्थित रहे.

(संवाद365, अमित शर्मा)

यह भी पढ़ें-  पौड़ी- पाबौ से बहने वाली पश्चिमी नया नदी में बहते हुए आया शव, मचा हड़कंप

74376

You may also like