मथुरा- ताजमहल में संतो को रोके जाने पर धर्म नगरी में संतो ने किया विरोध

April 27, 2022 | samvaad365

मथुरा-आगरा ताजमहल में अंदर जाने से संत जगद्गुरु परमहंस दास जी को रोके जाने पर धर्म नगरी सहित देश के संतो में खासा रोष देखने को मिल रहा है. वहीं आज कृष्ण की नगरी मथुरा से विरोध होना चालु हो गया है जिसके चलते वृंदावन में संतो ने इस घटना को लेकर विरोध जताया.

कार्ष्णि नागेंद्र महाराज काशी विद्वत परिषद पश्चिमी भारत प्रभारी ने प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा की , भगवा को देखते हुए उनको अंदर नहीं जाने नही दिया गया ये भगवा और संतो का बहुत बड़ा अपमान है मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और यह घटना 7 साल पहले मेरे साथ भी हुई थी मैंने केसरिया वस्त्र धारण कर रखे थे और गले में भगवा कलर का राधे-राधे का दुपट्टा पहन रखा था मुझे भी रोक दिया गया कि आप अंदर नहीं जा सकते यह गलत है भगवा का अपमान अब सहन नहीं होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से जो एक भगवा धारी संत हैं महंत हैं उनको इस बात को संज्ञान में लेना चाहिए और यह जो परंपरा चली आ रही है इसको बंद करना चाहिए कि ताजमहल में भगवाधारी या केसरिया पहन के कोई भी ताजमहल घूमने जा सकता है.

बही महामंडलेश्वर भस्कारा नंद जी महाराज ने कहा की इस तरीके से संत को रोके जाना संत और भगवा का अपमान है इस तरीके से संतो का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा जिस प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और प्रदेश के मुखिया खुद एक भगवादारी संत है केंद्र में भी बीजेपी की सरकार और ऊपर से सनातन धर्म को समझने बाली सरकार है और इस तरीके की घटना एक भगवाधारी संत के साथ होना असोभ्यनीय है इस पर योगी जी को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और यह जो परंपरा चली आ रही है इसको बंद करना चाहिए कि ताजमहल में भगवाधारी या केसरिया पहन के कोई भी ताजमहल घूमने जा सकता है इस तरीके की घटना संत बिलकुल बर्दास्त नही करेंगे.

(संवाद365, अमित शर्मा)

यह भी पढ़ें-  देहरादून -मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में प्रदेश में रोप -वे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

75036

You may also like