हिमालय पर्वतीय संघ व कुमाऊँ अर्बन कोआपरेटिव सोसायटी के सदस्यों ने की महामहिम कोश्यारी से मुलाकात

September 24, 2019 | samvaad365

मुंबई: रविवार को हिमालय पर्वतीय संघ व कुमाऊँ अर्बन कोआपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्यों ने महाराष्ट्र के नव नियुक्त राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात कर उनको बधाई दी, मुलाक़ात बहुत सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई. कोश्यारी ने सबसे उनका परिचय देने का आग्रह किया. इस अवसर पर हिमालय पर्वतीय संघ के महासचिव नवीन भट्ट, कोषाध्यक्ष कुंदन गड़िया ने उन्हें पुष्पगुच्छ देते हुए एक अभिनंदन पत्र दिया और उन्हें बताया की उन्हें एक महत्वपूर्ण प्रदेश के राज्यपाल पद पर नियुक्त किया जाना हम सभी उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए बहुत गर्व की बात है, इस प्रतिनिधि मण्डल में नवीन चंद्र भट्ट, कुंदन सिंह गड़िया, चामू सिंह राणा, माधव सिंह राजपूत, मोहन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह स्योंत्री, राजेश्वरी नेगी, बलबीर सिंह नेगी, प्रदीप सिंह रावत, राजेंद्र सिंह भण्डारी, भीम सिंह राठौर, प्रताप सिंह कार्की, दिलीप बिष्ट एवं भरत सिंह कार्की शामिल थे.


संघ के महासचिव नवीन चंद्र भट्ट ने महामहिम कोश्यारी को बताया कि असल्फ़ा स्थित संघ के भूखंड में भारतरत्न पं गोविंद बल्लभ पंत के नाम से एक भवन बनाया जाना है जिसमें संघ को कुछ दिक़्क़तें आ रही हैं, कोश्यारी ने उपस्थित लोगों को हर सम्भव सहायता व मार्गदर्शन का आश्वासन दिया. कुमाऊँ अर्बन को-आपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के कोषाध्यक्ष बलबीर नेगी ने भी महामहिम के सोसायटी के विकास के लिए मार्गदर्शन व आशीर्वाद हेतु निवेदन किया.

अपने संक्षिप्त सम्बोधन में उन्होंने संघ व सोसायटी की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी मात्र भाषा एवं संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए तथा महाराष्ट्र में रहते हुए यहाँ की मराठी भाषा एवं संस्कृति का ज्ञान होना भी उतना ही आवश्यक है. जन्मभूमि व कर्मभूमि की सेवा हमें दिल से करनी चाहिए तभी हम राज्य में सौहार्दपूर्ण वातावरण क़ायम रखने में कामयाब हो सकेंगे.

(संवाद 365/ प्रदीप रावत  )

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ में पंचायत चुनाव की धूम… प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन

41836

You may also like