दो साल पहले लगाए कैमरों की स्थिति खराब… किसी को पता तक नहीं किसने लगाए थे कैमरे !

September 24, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: रूद्रप्रयाग में दो वर्ष पूर्व पुलिस और नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में लगभग दस सीसीटीवी कैमरे लगाये थे, जिनका कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ही बनाया गया था, लेकिन आज स्थिति यह हो गई है कि ये सीसीटीवी कैमरे मात्र शोपीस बनकर रहे गये हैं. दस में से मात्र एक या दो ही सीसीटीवी कैमरे कार्य कर रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि नगरपालिका और पुलिस कार्यालय को अब यह भी पता नहीं है कि सीसीटीवी कैमरे किस मद में खरीदे गए थे और किस मद से इनका मेंटेनेंश होना है. चार माह से सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं और दोनों विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं. नगरपालिका के अधिशासी अभियंता संजय रावत का कहना है कि कैमरे लगाने के लिये निविदाएं भी पुलिस की ओर से आमंत्रित की गई थी. कैमरे किसने लगवाये थे, यह पुलिस को पता होना चाहिए.

यह खबर भी पढ़ें-एमरजेंसी एंबुलेंस के पायलटों की हड़ताल… मरीजों पर दिखा असर

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ में पंचायत चुनाव की धूम… प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन

संवाद365/कुलदीप राणा

41838

You may also like