मुस्लिम भाइयों ने पेश की भाईचारे की मिसाल… मंदिर के लिए दान की 15 स्क्वायर फीट जमीन

November 20, 2019 | samvaad365

बाराबंकी: बाराबंकी जनपद में मुस्लिम समाज के दो भाइयों ने मंदिर के नाम अपनी बेशकीमती जमीन दान देकर कौमी एकता की मिसाल पेश की है। इन भाइयों ने लगभग 15 हजार वर्ग फीट अपनी निजी जमीन मंदिर जाने वाले रास्ते के लिए दान कर दी है। धार्मिक एकता की मिसाल बने इस कार्य को लेकर दोनों भाइयों के इस कदम को सराहनीय बताया जा रहा है। दरअसल, उत्तर टोला मोहल्ले में प्राचीन भुइँया बाबा का मंदिर है जँहा जाने के लिए कोई उपयुक्त मार्ग नही था और दशकों से स्थानीय लोग अफसरों और जनप्रतिनिधियों से रास्ते की मांग कर रहे थे। क्योंकि इस ऐतिहासिक देव स्थल पर लोग दूर-दराज से भारी संख्या में जुटते थे। वहीं भक्तों को बरसात में, कीचड़ में अंधेरे में खेतों से होकर आना पड़ता था। लेकिन मुस्लिम समुदाय के दो भाइयों ने अपनी किमती जमीन दान कर हर किसी के लिए नई मिसाल पेश की है।

यह खबर भी पढ़ें-हिमाचल में अब कक्षा दो से पढ़ाई जाएगी संस्कृत… शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया ऐलान

यह खबर भी पढ़ें-उद्योगों के अनुकूल वातावरण के सृजन पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान: सीएम रावत

संवाद365/अंकित यादव

43629

You may also like