18 मई से नए नियम वाला लाॅकडाउन… विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा जानिए पीएम मोदी की बड़ी बातें

May 12, 2020 | samvaad365

4 महीने का समय मुकाबले में बीत गया – मोदी
मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं- मोदी
एक वायरस ने दुनिया को तहस नहर कर दिया- मोदी
हमें बचना भी है, आगे बढ़ना भी है- मोदी
अपना संकल्प और मजबूत करना है- मोदी
21वीं सदी भारत की हो यह जिम्मेदारी है- मोदी
आत्मनिर्भर भारत ही रास्ता है – मोदी
भारत में हर रोज 2 लाख पीपीई 2 लाख मास्क- मोदी
भारत ने आपदा को अवसर में बदला है- मोदी
आत्म निर्भर शब्द का अर्थ बदल गया है- मोदी

कोरोना वायरस को लेकर देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन

#कोरोना #वायरस को लेकर देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन

Posted by Samvaad365 on Tuesday, 12 May 2020

भारत के अभियानों का असर दुनिया पर पड़ता है- मोदी
आज भारत की दवाईयां नई आशा ला रही हैं- पीएम मोदी
दुनिया भर में भारत की प्रशंसा होती है- पीएम मोदी
देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प- पीएम मोदी
भारत विकास की ओर कदम बढ़ा रहा है- पीएम मोदी
भारत विश्व कल्याण की राह पर अटल है- पीएम मोदी
भारत के पास विश्व का टैलेंट है- पीएम मोदी
हम ठान लें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं- मोदी
आज चाह भी है, राह भी है- पीएम मोदी
आत्मनिर्भर भारत पांच पिलर पर खड़ा होगा- मोदी
आत्मनिर्भर भारत का पहला इकोनाॅमी दूसरा इंफ्रास्ट्रक्चर
तीसरा सिस्टम, चैथा डेमोग्राफी, पांचवां डिमांड
विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं- मोदी
यह पैकेज आत्मनिर्भर भारत के लिए होगा- मोदी
20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा- मोदी
जीडीपी का 10 प्रतिशत होगा आर्थिक पैकेज- मोदी
आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज

कुछ दिनों में आर्थिक पैकेज की विस्तार जानकारी- मोदी
बोल्ड रिफाॅर्म की आवश्यकता है- मोदी
गरीब मजदूर किसानों के लिए आर्थिक पैकेज- मोदी
मध्यमवर्ग लघु उद्योगों के लिए आर्थक पैकेज – मोदी
आर्थिक पैकेज में हर तबके का ध्यान- मोदी
लोकल प्रोडक्ट खरीदने हैं और उनका प्रचार भी करना है
कोरोना लंबे समय तक हमारे जीवन का हिस्सा रहेगा- मोदी

लाॅकडाउन 4 नए नियमों वाला होगा- मोदी
18 मई से पहले लाॅकडाउन 4 की जानकारी मिलेगी- मोदी
हम भारत को

49671

You may also like