कंधे पर एक तरफ गंगाजल दूसरी तरफ बूढ़ी दादी… ये है कलयुग का श्रवण कुमार !

July 25, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: प्रदेश के साथ-साथ धर्मनगरी हरिद्वार भी भोले के जयकारों से गूंज रही है. हर तरफ शिवभक्तों का सैलाब है और शिवभक्त हरकीपौडी से गंगा जल भरकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे है. एक तरफ जहां शिवभक्तों पर देश भक्ति का जुनून है वही दूसरी ओर कलयुग में भी श्रवण कुमार जैसे व्यक्ति अपनी बूढी दादी को तीर्थ यात्रा पर लेकर निकला है. बागपत निवासी एक व्यक्ति अपनी बूढी दादी को तीर्थ यात्रा कराने निकला है. बागपत से हरिद्वार पहुँचे कलयुग के श्रवण कुमार ने बताया कि उसने दादा ओर दादी को गंगा स्नान करने की प्रतिज्ञा की थी लेकिन दादा के गुजर जाने के बाद दादी को गंगा स्नान कराने हरिद्वार पहुँचा हूँ. नीलकंठ, मनसादेवी, चंडीदेवी आदि तीर्थ स्थानों के दर्शन के बाद कलयुग का श्रवण कुमार अपनी दादी को कावड़ पर बैठकर बागपत के लिए रवाना हो गया गया.

कावड़ में एक तरफ अपनी दादी ओर दूसरी तरफ दादी के बराबर गंगा जल भरकर कलयुग के श्रवण कुमार ने कावड़ उठाई तो आम आदमी के साथ पुलिस भी खुद को उनकी वीडियो बनाने से नही रोक पाया. बागपत निवासी कलयुग के श्रवण कुमार की प्रतिज्ञा को पूरा होता देख जहा शिवभक्तों में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह है वही आम आदमी के लिए यह यात्रा प्रेरणा का स्रोत है।

(संवाद 365/ नरेश तोमर)

यह खबर भी पढ़ें-भोले भक्ति के साथ देशभक्ति… हरिद्वार पहुंची सौ फुट की तिरंगा कांवड़

 

39687

You may also like