धूमधाम से मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

September 26, 2019 | samvaad365

हरिद्वार: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती हरिद्वार में भी धूमधाम से मनाई गई। यहां के ओम बायो कॉलेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अल्मोड़ा सांसद प्रदीप टम्टा, प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिरकत की। इस मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राज्य में कक्षा 3 से 8 तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में संस्कृत भाषा को अनिवार्य किए जाने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि इसी सत्र से यह नियम लागू होगा और प्रदेश के हर स्कूल को अपने यहां कक्षा 3 से कक्षा 8 तक संस्कृत का सब्जेक्ट लागू करना अनिवार्य होगा। जिससे हर छात्र संस्कृत के बारे में जान सके। इस मौके पर आयोजित वार्षिकोत्सव में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को लोगों ने याद किया।

यह खबर भी पढ़ें-अर्थव्यवस्था में केंद्र के उठाए कदमों से राज्य को भी होगा फायदा : सीएम रावत

यह खबर भी पढ़ें-दहशत में सिडकुल के कर्मचारी… गैस गोदाम के बाहर किया धरना प्रदर्शन

संवाद365/नरेश तोमर

41888

You may also like