पौड़ी- ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे याताया के लिए सुचारू, कुछ दिन वन-वे ही रहेगा ट्रैफिक

October 20, 2021 | samvaad365

पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज चमधार में अवरुद्ध ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे का स्थलीय निरीक्षण किया. जिसके बाद जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर रेखीय एनएच के अधिकारी व कार्मिकों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्रवाई करते हुए अवरुद्ध मार्ग को यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि भारी बर्षा के कारण कुछ दिनों तक वन वे में यातायात को संचालित किया जाएगा।जिलधिकारी पौड़ी डॉ जोगदंडे ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारी व एनएच के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आवाजाही करने वाले वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों पर निगरानी बनाते हुए वाहनों को आवाजाही कराए साथ ही सड़क मार्ग की समुचित जानकारी कंट्रोल रूम में देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमधार में अवरुद्ध हो गया था जिसको अब यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया है.

(संवाद365,भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-  रामनगर- चुकुंम गांव में फंसे ग्रामीणों की राह ताक रहे परिजन

68068

You may also like