बाजपुर- व्यापारियों के हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी नेता राजेश कुमार

October 20, 2021 | samvaad365

बाजपुर में भारी बारिश से हुए जलभराव के कारण व्यापारियों के हुए नुकसान का जायजा लेने और व्यापारियों का हौसला बढ़ाने के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को सरकार द्वारा मदद दिलाने का भरोसा दिया। बता दें कि बीते 3 दिन हुई लगातार बारिश से बाजपुर क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया था.

क्षेत्र में हुए जलभराव के चलते दुकानों में पानी भर गया था जिससे व्यापारियों का सामान पूरी तरह खराब हो गया और व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। व्यापारियों के हुए नुकसान का जायजा लेने और हौसला बढ़ाने के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने दुकान दुकान जा कर व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बारिश से हुए तांडव को देखकर दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने व्यापारियों को सरकार द्वारा मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि सभी व्यापारियों ने दीपावली के पर्व को अच्छे से मनाने के लिए पूरी तैयारियां की थी लेकिन बारिश ने व्यापारियों की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बारिश से किसानों की फसल भी पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। साथ ही उन्होंने पीड़ित लोगों को सरकार पर भरोसा रखने की बात कही है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद भी जल्द क्षेत्र के पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे.

(संवाद365,अजहर मलिक)

यह भी पढ़ें- पौड़ी- ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे याताया के लिए सुचारू, कुछ दिन वन-वे ही रहेगा ट्रैफिक

68071

You may also like