रायबरेली- बेखौफ वन माफिया प्रतिबंधित हरे पेंडों पर जमकर चला रहे हैं आरी

September 6, 2021 | samvaad365

रायबरेली: सरेनी थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में कोरोना महामारी की आपदा को अवसर समझ बैठे वन माफियाओं का तांडव देखा जा सकता है!आपको बता दें कि सरेनी थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में अवैध कटान चरम सीमा पर है! वन माफिया क्षेत्र में प्रतिबंधित आम,महुआ,नीम,शीशम आदि वृक्षों पर आरा चलाने से बिल्कुल भी नहीं घबरा रहे!वह लगातार क्षेत्र में हरियाली उजाड़ने पर तुले हुए हैं!वन विभाग की मिलीभगत से वन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं!वन माफिया खुलेआम दिन और रात लगातार क्षेत्र में प्रतिबंधित वृक्षों को नेस्तनाबूत करते जा रहे हैं!थानाध्यक्ष की मनाही के बावजूद हल्का दरोगाओं व सिपाहियों की मिलीभगत से क्षेत्र में लगातार वन माफियाओं का तांडव बढ़ता जा रहा है!एक तरफ जहां कोरोना महामारी में पूरे देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिली तो वहीं रायबरेली के सरेनी में वन माफियाओं के द्वारा ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों को नेस्तनाबूत किया जा रहा है!सरेनी चौराहे से जैसे ही प्रतिबंधित लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप गाड़ियां गुजरती हैं वैसे ही वहां खड़े दरोगा और पुलिसकर्मी पीछे लग जाते हैं और आगे जाकर वन माफियाओं से पैसे लेते हैं और अपनी जेब गर्म कर बिना कार्यवाही वापस लौट आते हैं!सरेनी पुलिस का यह कारनामा सालों से देखा जा रहा है!प्रदेश की योगी सरकार पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए तरह-तरह की व्यवस्थाएं कर रही है तो वहीं सरेनी थाने में तैनात दरोगा और सिपाही सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं!यदि जल्द ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग नहीं जागा तो वन माफिया क्षेत्र को हरियाली मुक्त कर देंगे।एक ऐसा ही मामला रविवार को प्रकाश में आया जहां बेखौफ वन माफिया द्वारा प्रतिबंधित हरे महुआ व आम के पेंड पर इलेक्ट्रॉनिक आरा चलाते हुए जमींदोज कर दिया गया!सूचना के बावजूद भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे और न ही उनके द्वारा संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की गई!मामला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरिकिशुन खेडा व कोरवां गांव के पास का था,जहां वन माफिया रविवार को बेखौफ हो धडल्ले से प्रतिबंधित पेंडों की कटान में मशगूल रहे और प्राणवायु देने वाले हरे पेडों को जमींदोज कर दिया!और तो और इस दौरान रविवार को हरे प्रतिबंधित लकडियों से लदी ट्रालियां सडकों पर फर्राटा भरती हुई कैमरे में कैद हो गईं.

(संवाद365/श्रवण कुमार)

यह भी पढ़ें-  नरेंद्रनगर- टिहरी की कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र प्रभारी लक्ष्मी राणा ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

65887

You may also like