रायबरेली : जिला अस्पताल परिसर में बने हनुमान जी के मंदिर में हवन का आयोजन

May 16, 2021 | samvaad365

कोरोना के खतरनाक कीटाणु वायुमंडल से समाप्त हो इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में बने हनुमान जी के मंदिर में हवन का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता अली हैदर नकवी ने भी हवन करके कीटाणुओं को समाप्त करने के लिए भगवान से प्रार्थना की।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित हवन में गिलोय तुलसी नीम और आंवला जैसी औषधियों से हवन सामग्री बनाई गई और की आहुति दी गई।अरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉ रवि प्रताप सिंह ने कहा की शरीर को सुरक्षित और मजबूत रखने के लिए गिलोय तुलसी और विधारा जैसी औषधियों का काढ़ा पिया जा रहा है इसलिए आज वायुमंडल में मौजूद कोरोना के कीटाणु खत्म हो इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में बने हनुमान जी के मंदिर में इन्हीं औषधियों से निर्मित सामग्री से यज्ञ किया गया ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित हवन के कार्यक्रम में सीएमएस एनके श्रीवास्तव भी मौजूद रहे उन्होंने भी हवन किया सीएमएस ने कहा कि सभी को भगवान से प्रार्थना करना चाहिए कि यह महामारी जल्द से जल्द खत्म हो।सेवा विभाग के सेवा प्रमुख प्रसाद शुक्ला ने कहा कि वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए औषधि का का यज्ञ सार्थक हो । संघ लगातार अस्पताल में भोजन वितरण के साथ-साथ इस तरह के आयोजन कर रहा है।

संवाद365,श्रवण कुमार सरेनी

61576

You may also like