रूद्रप्रयाग :केदारनाथ विधायक की पहल पर प्रदेश में पहली बार टेली मेडिसीन की शुरूआत

May 16, 2021 | samvaad365

रूद्रप्रयाग जनपद में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कल से केदारनाथ विधायक की पहल पर प्रदेश में पहली बार टेली मेडिसीन की शुरूआत होने जा रही है, आने वाले दिनों में ये प्रयोग कोरोना महामारी से लड़ने में कारगर सिद्ध हो सकता है, टेली मेडिसीन कार्यक्रम के लिए दून मेडिकल काॅलेज, हेल्पेज इंण्डिया, जन शिक्षा समिति मिलकर सहयोग करेंगी, कार्यक्रम में पहले चरण में आशा कार्यकत्रीयों, मेडिकल स्टोर संचालकों व ग्राम प्रधानों को मरीजों को प्राथमिक स्तर पर दवाईयों को देने आॅनलाइन ट्रैंिनंग दी जायेगी, जिससे गांव में ही कोरोना संक्रमितों को आयुसोलेशन के दौरान दवाईयां मिल सकें, वहीं दूसरी और इसमें 15 से 50 डाक्टरों का ग्रुप बना इसमें माॅनिटरिंग व सलाह भी ली जाती रहेगी, केदारनाथ विधायक का कहना है कि सोमवार से टेली मेडिसीन कार्यक्रम शुरू हो जायेगा।

संवाद365

 

61572

You may also like