रायबरेली: गरीब की जमीन पर अवैध कब्जा ! पीड़ित दे रहा है सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी

December 16, 2019 | samvaad365

रायबरेली: यूपी में अवैध भूमाफियाओं के खिलाफ सरकार भले ही सख्त हो लेकिन रायबरेली के उंचाहार में एक दलित भूमिधरी की जमीन पर दबंगो ने मकान बनाना शुरू कर दिया और पीड़ित अपनी जमीन को बचाने के लिए अधिकारियों की चौखट की धूल खाते खाते थक गया लेकिन न तो जिले में बैठे अधिकारी और न ही तहसील प्रशासन ने इस गरीब की सुध ली. आपको बता दें कि मामला ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के मवई गांव के गौरा का है. यहां पर पीड़ित ने अवैध कब्जे का आरोप लगाया है. पीड़ित भूमि बचाने के लिए जिलाधिकारी से लेकर एसपी तक न्याय की गुहार लगाई लेकिन नतीजा कुछ न निकला. जब दबंग मकान निर्माण करा रहे थे तब भी उसने डायल 112 को फोन करके सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और दोनों पक्षो को तहसील जाने की सलाह दी. साथ ही आगे काम न करने की सलाह दी गई लेकिनप पुलिस के जाते ही फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया. जिसके बाद अब पीड़ित ने परिवार के साथ आत्मदाह करने की बात कही है.

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: माउंट कार्मेल क्रिश्चियन एकेडमी विद्यालय में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी: भंडारें का प्रसाद बनाते समय सिलेंडर हुआ लीक, आग में झुलसे दर्जनों लोग

संवाद365/सेराज अहमद

44507

You may also like