टिहरी: माउंट कार्मेल क्रिश्चियन एकेडमी विद्यालय में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन

December 16, 2019 | samvaad365

टिहरी: नरेंद्र नगर पालिका परिषद के मल्टीपरपज हॉल में माउंट कार्मेल क्रिश्चियन एकेडमी विद्यालय द्वारा क्रिसमस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। ये विद्यालय शहर में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण और बेहतरीन तालीम देने के लिए जाना जाता है। नगर में स्थित सभी विद्यालयों में सबसे अधिक छात्र संख्या माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी विद्यालय में है। कार्यक्रम में कड़ाके की ठंड के बावजूद भी देर रात तक जोश और उत्साह से लबरेज बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में यीशु के नाम से मिलती है जिंदगी, मैं यीशु का दीवाना हो गया सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और वक्ताओं के व्याख्यानों में आज भी प्रभु ईसा मसीह का संदेश मानव जीवन के लिए प्रासंगिक बताया गया। कार्यक्रमों में बताया गया कि प्रभु ईसा ने मानव को अंधकार पर प्रकाश,घृणा पर प्रेम, हिंसा पर शांति,सद्भाव से विजय पाने का अद्वितीय संदेश दिया है। प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ अतिथियों और आगंतुकों आभार व्यक्त किया। 199 regiment सेना के कर्नल मुरली गोपाल और खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा तथा सूरजपाल ने अपने संबोधन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत शानदार कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की। बड़ी ठंड के बावजूद भारी संख्या में अभिभावक देर रात कार्यक्रम की अंतिम समाप्ति तक कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध

यह खबर भी पढ़ें-बाराबंकी: भंडारें का प्रसाद बनाते समय सिलेंडर हुआ लीक, आग में झुलसे दर्जनों लोग

संवाद365/बलवंत रावत

44504

You may also like