प्रदेश में जारी है बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं धंंस रहे मकान

August 17, 2019 | samvaad365

देहरादून:  प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश की वजह से जहां सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी हुई है वहीं पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। वहीं बागेश्वर जिले के कांडा तहसील में एक कच्चा मकान जमीदोंज होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य जख्मी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले के बड़कोट इलाके में पहाड़ी से गिरे बोल्डर से एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत ये रही कि जिस समय से हादसा हुआ उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। लगातार बारिश के चलते केदानाथ और बदरीनाथ हाईवे पूरे दिन बाधित रहा। वहीं यमुनोत्री और गंगोत्री में यातायात सुचारु रही। मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ में अगले दो दिनों के अंतराल में भारी बारिश पड़ सकती है। बहरहाल सभी को इस मौसम में सतर्क रहना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नियुक्त किए राज्य के जिलों के लिए संगठन प्रभारी

यह खबर भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में सामान्य होने लगे हालात… कई जगहों पर 2G इंटरनेट सेवा बहाल

संवाद365/काजल

40396

You may also like