शहीद बेटे के पिता को सलाम… ऐसे कर रहे हैं देश की सेवा

July 29, 2019 | samvaad365

देहरादून: देश के कई बेटे अपनी भारत मां के लिए बॉर्डर पर लड़ाई करते समय अपनी जान कुर्बान कर देते हैं। ऐसे में इन जांबजों के परिवार अपने लाल को खो देने का दुःख मनाते हैं तो साथ ही गर्व भी महसूस करते हैं कि देश के लिए उनके बेटे ने अपनी जान न्यौछावर कर दी। इन सबसे हटकर एक पिता ऐसा भी है जो अपने बेटे की शहादत को प्रेरणा बनाकर कई जांबाजों की फौज खड़ी कर रहा है। दरअसल, ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग का इकलौता बेटा लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग कारगिल युद्ध से पहले अदम्य शौर्य और पराक्रम दिखाते हुए शहीद हुआ था। बेटे की शहादत के बाद गुरुंग ने ठान लिया कि वह गौतम जैसे युवाओं का करियर संवारेंगे और उन्हें सेना में जाने के लिए तैयार करेंगे। ब्रिगेडियर गुरुंग की जिजीविषा का ही परिणाम है कि उनसे बॉक्सिंग प्रशिक्षण लेकर 66 युवा स्पोर्टस कोटे में सेना व अर्द्धसैनिक बलों में शामिल होकर देश की सेवा में लगे हैं।  ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग सेना से जनवरी 2002 में सेवानिवृत्त हुए थे। जवान बेटे को खो देने के बाद इस पिता ने खुद को टूटने नहीं दिया उन्होंने खुद को संभाला और बेटे की ही तरह नौजवान जंबाजों की टीम तैयार की। जो अब देश की सेवा करने के लिए तत्पर हैं।

यह खबर भी पढ़ें-खाकी वर्दी का कमाल, दर्द से कराहती गर्भवती को ऐसे पहुंचाया अस्पताल, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

यह खबर भी पढ़ें-EXCLUSIVE: कांग्रेस नेता के अश्लील मैसेज गलत ग्रुप में पड़ गए….

संवाद365/काजल

39827

You may also like