करोड़ों का लेन देन करने वाला कार्यालय सीज… अनाज वितरण के पीछे चल रहा था गोरखधंधा

October 4, 2019 | samvaad365

बाराबंकी: गोरखधंधे का पर्दाफाश हो गया है। लोगों को चुना लगाने वाला श्री दुर्गा बक्श सिंह ओमेन वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय को पुलिस ने सीज कर लिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस संस्था के खिलाफ बाराबंकी के कोतवाली हैदरगढ़ में ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद ये बड़ी कार्यवाही जिला प्रशासन ने की हैं  जिसके बाद जिलेभर से कोटे के नाम पर पैसा जमा करने वाले गरीब लोग अपने जमा रुपये माँगने शुरू कर दिए है

दरअसल,  इस संस्था में बतौर अध्यक्ष सुनीता सिंह, प्रदेश प्रभारी रानी कनौजिया सहित संस्था के सचिव सुशील सिंह हैं, बाराबंकी जिले के कोतवाली हैदरगढ़ अंतर्गत बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग निकट अवसानेश्वर मन्दिर के निकट खुले इस कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों सहित संस्था की अध्यक्ष सुनीता सिंह से भी पुलिस ने लगभग आधे घण्टे तक पूछताछ की। इस दौरान मौके पर तहसीलदार हैदरगढ़ और नायब तहसील के साथ ही पुलिस फोर्स नव तमाम जरूरी कागजात अपने कब्जे में ले लिया, कार्यालय को सीज करने के दौरान संस्था की संचालिका व अध्यक्ष सुनीता सिंह से पुलिस ने कई सवाल जवाब किये जिन सवालों का वो सही सही जवाब नहीं दे सकी।

यह खबर भी पढ़ें-नालासोपारा से चुनावी मैदान में हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा

यह खबर भी पढ़ें-हमीरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी… बाइक चोर गैंग की गिरफ्तारी

संवाद365/अंकित यादव

42198

You may also like