भारत के अंतिम गांव में आजादी के जश्न की तस्वीर देखिए…

August 16, 2019 | samvaad365

चमोली: भारत-चीन सीमा के अंतिम सरहदी गांव गमसाली में भी आजादी का महापर्व 73वां स्वतंत्रता दिवस आईटीबीपी और सरहदी गांवो के स्थानीय निवासियों द्वारा धूम धाम से मनाया गया.

पूरा सरहदी क्षेत्र भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा. सरहदी गांव में आईटीबीपी और स्थानीय लोगों द्वारा झंडा रोहण किया गया. इस अवसर पर सीमान्त गाँव के महिलाओं  एवं युवाओं द्वारा  विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाल कर सब का मन मोह लिया.

बता दें कि भारत-चीन सीमा के सरहदी गांवों में आज भी अधिकतर भोटिया जाति के लोग निवास करते हैं. जो की देश की सुरक्षा के लिए द्वितीय प्रहरी का काम करते हैं.

स्थानीय महिलाओं द्वारा भोटिया पोशाक पहन कर भोटिया नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

यह खबर भी पढ़ें-खतरे की जद में बैजनाथ मंदिर… उफनती गोमती नदी से ढही सुरक्षा दीवार

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने दी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

संवाद365/पुष्कर नेगी

40362

You may also like