शाहजहांपुर: प्रवासी मजदूरों की बढ़ी मुश्किलें… मजदूरों को नहीं मिल पा रहा राशन

May 12, 2020 | samvaad365

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में प्रवासी मजदूरों का बुरा हाल है महीनों से लॉक डाउन में फंसे मजदूरों को खाने के लाले पड़ गए हैं, लेकिन अभी तक सरकार या जिला प्रशासन की नजरें इन पर नहीं पड़ी हैं। थाना रोजा क्षेत्र के बरतारा के समीप जीटी रोड हाईवे पर एक गोदाम का निर्माण हो रहा है जिसमें जिला छतरपुर मध्य प्रदेश शाहगढ़ के लगभग 70 मजदूर कई माह से निर्माण कार्य कर रहे थे. जिनमें छोटे.छोटे बच्चे महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। जो 1 माह के  लंबे लॉक डाउन में  फंसने के कारण एक वक्त रोटी को भी तरस गए हैं। मजदूरों से इस संबंध में जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया की उन्होंने 3 दिन से भोजन नहीं किया है। वहीं ठेकेदार उन्हें छोड़कर रामपुर भाग गया है तो गोदाम मालिक अब उन्हें भोजन देने को तैयार नहीं है.

यह खबर भी पढ़ें-लाजवाबः यहां ग्रामीणों ने खुद बनाया सुविधासंपन्न क्वारंटीन सेंटर

यह खबर भी पढ़ें-LAC: चीन की हिमाकत पर भारतीय सेना का जवाब… मैदान में उतारे लड़ाकू विमान

संवाद365/रमाशंकर दीक्षित

49655

You may also like