लाजवाबः यहां ग्रामीणों ने खुद बनाया सुविधासंपन्न क्वारंटीन सेंटर

May 12, 2020 | samvaad365

कोविड 19 से हुए लाकडाउन के कारण लोग जहाँ-तहाँ फंसे हैं, उत्तराखंड के हजारों युवा देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं जिन्हें वापस लाने की कवायद उत्तराखंड सरकार ने शुरू कर दी है, ऐसे में कोरोना संक्रमण का बढने के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही ग्रामीणों ने भी कमर कस दी है. और लोग खुद के संसाधनों से क्वारानटीन सेंटर बना रहे हैं.  हालांकि जिला प्रशासन द्वारा  गाँव के पंचायत भवनों व विद्यालयों में प्रवासियों के लिए क्वारानटीन सेंटर बना रखे हैं, अधिक सुविधायें न होने से कई गाँवों में विवाद भी हो गया, लेकिन आज हम अगस्त्यमुनि विकासखण्ङ के मदोला गाँव की तस्वीरें आपको दिखाते हैं, जहाँ ग्रामीणों ने खुद के संसाधनों से सुविधा सम्पन्न क्वारानटाइन सेंटर बना रखा है.

दरअसल मदोला गाँव के युवाओं ने सरकार की सुविधाओं का इंतजार न करते हुए खुद के संसाधनों से गाँव में दो अलग-अलग रेड और ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासियों के लिए  क्वारानटाइन सेंटर बना रखे हैं, बडी बात यह है कि क्वारानटाइन सेंटर के अंदर टेलीविजन, पंखा, बेड के साथ ही चाय काफी की मशीन भी लगा रखी है. जबकि भोजन के साथ ही नहाने और शौचालय की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है। जबकि कोई प्रवासी किसी  तरह के नियमों का उल्लंघन न करें इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगायें हुए हैं.

जिले के कई गाँवों में सरकारी भवनों में सुविधाएं न होने से न केवल बाहर से आने वाले लोग क्वारानटाइन होने में आनाकानी कर रहे हैं, बल्कि गाँवों में आपस में मनमुटाऊ की स्थिति भी पैदा हो रही हैं. ऐसे में मदोला जैसे गाँव, जहाँ ग्रामीणों ने बिना प्रशासन से मदद लिए खुद के संसाधनों से क्वारानटाइन सेंटर बनाकर न केवल अन्य गाँवो के लिए  मिशाल पेश की है बल्कि कोरोना वायरस के खिलाफ लडी जा रही इस लडाई में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है.

(संवाद 365/कुलदीप राणा)

https://www.youtube.com/watch?v=2gd5UVE6yt0

यह भी पढ़ें-फंसे हुए लोगों को लेकर उत्तराखंड पहुंची पहली ट्रेन… घर वापसी पर दिखी खुशी

49648

You may also like