शाहजहांपुर: लॉकडाउन में परिवार पर आई मुसीबत तो ठेला लेकर तरबूज बेचने निकले दो मासूम

May 17, 2020 | samvaad365

शाहजहांपुर: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में करीब डेढ़ माह से लॉकडाउन चल रहा है। इस लॉकडाउन के कारण लोगों की रोजी रोजगार पर ताले लग गए हैं। चार पैसे की आमदनी कर परिवार का पोषण करने वालों पर मानों आफत आन पड़ी है। ऐसा ही एक मामला यूपी के शाहजहांपुर में सामने आया है। जहां छोटे छोटे दो भाई बहन ठेले पर तरबूज रख कर नन्हे हाथों से उस ठेले को चलाकर तरबूज बेच रहे थे। इस दौरान बच्चों को तरबूज बेचता देख लोग ठिठक गए। बच्चों से जब छोटी उम्र में ठेला चलाकर तरबूज बेचने का कारण पूछा गया तो बच्चे रो पड़े। बच्चों को जैसे तैसे चुप करा कर कारण जानना चाहा तो बच्चे ज्यादा कुछ तो नही बता सके। दरअसल ये शाहजहांपुर के रहने वाले हैं इनके पिता पप्पू वैसे तो इनके पिता पप्पू पेशे से तांगा चलाते हैं। लॉकडाउन के चलते उनकी मजदूरी बंद है जिसकी वजह से इनके घर में राशन के नाम पर खाने को कुछ भी नहीं है जो जितना कमाता है उससे इनके घर का गुजर बसर होता है बच्चे भी चार पैसे कमाने के लिए सड़कों पर तरबूज बेचने निकल पड़ते हैं बच्चों का कहना है कि घर में लॉकडाउन के चलते खाने पीने की दिक्कतें हैं और आगे ईद का त्यौहार भी है जिसकी वजह से यह लोग तरबूज बेचने के लिए निकल पड़ते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी: अग्यारना के लोगों ने गांव तक पंहुचाई सड़क – गीता रावत

संवाद365/रमाशंकर दीक्षित

49814

You may also like