धनोल्टी: अग्यारना के लोगों ने गांव तक पंहुचाई सड़क – गीता रावत

May 17, 2020 | samvaad365

धनोल्टी: विकास खण्ड जौनपुर के थत्यूड़ कमेटी मोटर मार्ग पर छैजुला पट्टी में स्थित अग्यारना गांव सड़क से लगभग 500 मीटर ऊपर था जिससे गांव वालों को गांव तक सामान व गांव से सड़क तक नगदी फसल आदि लाने के लिए मेहनत के साथ साथ भाड़े का अधिक पैसा वहन करना पड़ता था।  जिसको देखते हुए वर्तमान में सदस्य क्षेत्र पंचायत व पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीता रावत ने गांव के युवाओं के साथ मिलकर गांव तक सड़क पंहुचाने की स्वयं के संसाधनों व श्रमदान के माध्यम से योजना बनाई। गांव के लोगों व गांव के युवाओं ने मिलकर इस मुहिम में अपना योगदान दिया व सड़क से गांव तक सड़क बनाने के लिए स्वयं के आर्थिक संसाधनों के साथ काम शुरू कर दिया।

फोन पर हुई वार्ता में पूर्व ब्लॉक प्रमुख निदेशक सहकारी संघ उत्तराखण्ड व गांव से सदस्य क्षेत्र पंचायत गीता रावत ने बताया की गांव की कुछ दूरी पर ही सड़क थी किन्तु गांव तक नहीं। जिस कारण से ग्रामिणों को काफी दिक्कतों का सामना को सड़क से गांव तक व नगदी फसल, दुध आदि को गांव से सड़क तक ले जाने में करना पड़ता था। इसे देखते हुए इन दिनो गांव के सारे युवा लॉकडाउन के चलते घरों पर ही हैं। जिनके साथ मिलकर उन्होंने सड़क को लेकर बात की और गांव वालों का सहयोग मिला व 2 दिनों के बाद सड़क गांव तक पहुंच चुकी है।

https://www.youtube.com/watch?v=tAFE03fLMd4

यह खबर भी पढ़ें-मुम्बई की प्रवासी सहयोगी टीम उत्तराखंड प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए कर रही प्रयास

संवाद365/सुनील सजवाण

49811

You may also like