तो क्या हार्ट सर्जरी के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हालत गंभीर है…?

April 21, 2020 | samvaad365

उत्तर कोरिया के शासन किम जोंग उन की तबीयत ठीक न होने की खबरें सामने आ रही हैं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि किम जोंग उन ने हाल ही में एक सर्जरी करवाई थी, यह खबर अमेरिकी मीडिया ने भी दक्षिण कोरिया की एक सामाचार एजेंसी डेली एनके के हवाले से छापी है, डेली एनके उत्तरकोरिया पर केंद्रित एक सामाचार एजेंसी है जो वहां के हालात पर नजर रखती है।

डेली एनके ने पहले इस संबंध में एक खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद उसमें करेक्शन किया गया डेली एनके के मुताबिक पहले विभिन्न स्रोतों से खबर ली गई थी लेकिन अब एक ही प्रमुख स्रोत से यह खबर ली गई है। डेली एनके सोर्स ने अनुमान लगाया है कि  किम की हार्ट सर्जरी मोटापे, धूम्रपान की आदतों और ओवरवर्क सहित कई कारकों के कारण हुई.

खबर में क्या है?

डेली एनके में प्रकाशित खबर के मुताबिक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में दिल की सर्जरी कराई थी और प्योंगयांग के बाहर एक विला में उनका इलाज चल रहा है.एक डेली एनके स्रोत की रिपोर्टों से पता चलता है कि किम ने 12 अप्रैल को हयांगसन अस्पताल में सर्जरी की.यह अस्पताल उत्तरी प्योंगान प्रांत में माउंट मायोह्यांग के पास स्थित है, और विशेष रूप से किम परिवार के उपयोग के लिए है. कथित तौर पर किम हयांग सैन विला में डॉक्टरों की देखरेख में है.

सर्जरी के बाद किम की हालत स्थिर माने जाने के बाद अधिकांश डॉक्टर कथित तौर पर प्योंगयांग लौट आए, डेली एनके सूत्र ने कहा कि केवल कुछ डॉक्टर ही किम के पास बने हुए हैं. अन्य गार्ड इकाइयों के साथ किम के निजी गार्ड के लगभग 30 सदस्य कथित तौर पर हयांग सैन विला के ऊपर नजर बनाए हैं।आपको बता दें कि उत्तर कोरियाई नेता 15 अप्रैल को अपने दादा, किम इल सुंग के जन्म दिवस के मौके पर शामिल नहीं हुए थे. जब से ही उनके बारे में अलग अलग कयास मीडिया में लगाए जा रहे थे.

यह भी पढ़ें-देहरादून: UP सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन… प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दी श्राद्धाजंलि

संवाद 365/डेस्क

48820

You may also like